प्रयागराज:दबंगों की मिलीभगत से विभाग हर बार लगा रहा झूठी रिपोर्ट , ग्रामीण भटकने को हुए मजबूर ,अब योगी से ही आशा !
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 1 June, 2025 23:24
- 1687
प्रयागराज। ग्राम रामनगर गंसियारी तहसील सोरांव जनपद प्रयागराज में स्थिति गाटा संख्या 1122 नवीन परती लगभग सात विस्वा भूमि पर विपक्षियों मोहम्मद समीम पुत्र डंगर, मोहम्मद सलीम पुत्र डंगर व मोहम्मद कलीम पुत्र डंगर
निवासी ग्राम रामनगर गंसियारी, थाना मऊ आईमा, प्रयागराज आम रास्ते पर मिट्टी रखकर अवैध निर्माण करके कब्जा कर लिया गया है। बाकी बची उक्त भूमि सेआम जनों के आवागमन का वर्षों पुराना पुस्तैनी रास्ता है। जिसपर विपक्षी द्वारा अतिक्रमण कर पांच माह से पुस्तैनी रास्ते को बंद कर आवागमन बाधित कर दिया गया है और पुस्तैनी रास्ते पर भी नया निर्माण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उक्त प्रकरण से सम्बंधित एसडीएम सोरांव को दो बार और जिलाधिकारी महोदय प्रयागराज को दो बार प्रार्थना पत्र देने के साथ-साथ पांच बार जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई। परन्तु अभी तक प्रार्थी जनों को न्याय नहीं मिला हर बार सम्बंधित विभाग द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाता है कि अतिक्रमण हटवा दिया गया है। जबकि अभी तक यथास्थिति बनी हुई है
Comments