Saturday 19 Apr 2025 19:07 PM

Breaking News:

थाना नवाबगंज ने धर्मांतरण व हत्या के प्रयास में यीशु दरबार संचालक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल!


   

प्रयागराज. नवाबगंज के पचदेवरा से पकड़े गए यीशु दरबार संचालक रामसेवक को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। नवाबगंज के नौगवां निवासी संजीव कुमार ने रामसेवक के खिलाफ नवाबगंज थाने में यीशु दरबार की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने की कई शिकायतें दर्ज कराई थीं।

वहीं, खुद को युवा विकास पार्टी का अध्यक्ष बताने वाले संजीव ने नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि वह 10 दिसंबर की शाम अपने दोस्त विकास के साथ जा रहा था, तभी रास्ते में राम सेवक ने उसे रोका और धमकी दी. और एक लाख रुपये की मांग की. फिर उसने गोली मारने की नियत से फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने सोमवार शाम उसे गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी सोरांव शैलेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि गिरफ्तार रामसेवक को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे नैनी जेल भेज दिया गया है। उसकी गतिविधियों की जांच की जा रही है.

 सविस्तारतः   थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना नवाबगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 -538/2023 धारा-307/386/504 भा0द0सं0 व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 में वांछित अभियुक्त राम सेवक पुत्र भुल्ली निवासी पचदेवरा थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज को दिनांक 11.12.2023 को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पचदेवरा यीशू दरबार के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

राम सेवक पुत्र भुल्ली निवासी पचदेवरा थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 52 वर्ष ।


सम्बंधित अभियोग का विवरण-

मु0अ0सं0-538/2023 धारा-307/386/504 भा0द0सं0 व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।   

     

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम- 

1. उ0नि0 कम्बोद सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

2. उ0नि0 अमित कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

3. का0 रिंकू कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

4. का0 सुरेन्द्र यादव, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

5. का0 रितेश तिवारी, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *