Thursday 17 Apr 2025 0:03 AM

Breaking News:

पुआल और बालू बिक रही धड़ल्ले से कुम्भ मेला क्षेत्र में, प्रशासन के पास नहीं है यह सब देने के लिए!

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की तैयारी बहुत जोरों पर है, इस बार विदेशी लोगों का आना भी रिकॉर्ड संख्या में दर्ज किया जाएगा ऐसा लगता है कि पूरा विश्व इस मेले का साक्षी बनने वाला है, आश्चर्य की बात है कि जिन दावों की बात की गई है मेले की तैयारी के नाम पर वहां धरातल पर अभी भी नहीं है, आलम यह है कि जहां पर भी आप जाएंगे पूरा मेला क्षेत्र में  आधा अधूरा काम पड़ा हुआ है किसी भी विभाग का काम पूरा लग नहीं हो पाया है और  संस्था वाले अपने कागज को लेकर प्रशासन में दौड़ रहे हैं, प्रशासन कहता है कि उनके पास बालू नहीं है और ना ही अभी पुआल है ,आलम यह है कि दलदल इतना है कि प्रशासन का कहना है कि हमारे पास बालू नहीं है और आश्चर्य की बात यह है कि बालू वाले यहां पर ₹5000 डंपर बेच रहा है, बालू वाले टेंटों में जाकर के बाकायदा तय करके बालू गिरा रहे हैं, बकौल मेला अधिकारी और कुंभ मेला अधिकारी सभी लोग इतने व्यस्त हैं कि देर तक काम करते हैं और जनता को दिखाई तक नहीं पडते और अगर भूल से दिखाई पड़ जाए कहीं किसी ऑफिस में तो कोई मिलने जाता तो बता देते हैं कि साहब ! अंदर मीटिंग चल रही है, नई संस्था वाले अपने सोर्स को लेकर परेशान हैं उनकी सिफारिश नहीं लग रही है जिस नयी संस्था की सिफारीश लग जा रही है उसको यहां पर भूमि और सुविधा मनवांछित जगह पर दे दी जा रही है जिसकी नहीं लग पा रही है उसको कहा जा रहा है कि अभी आवंटन नहीं हो रहा है नई संस्थाओं के लिए!

 यह जवाब वास्तव में वही लोग पा रहे हैं जिनका अपना कोई सोर्स नहीं है जो अकेले बाहर से या कहीं से आए हैं उनकी सुनवाई नहीं हो रही, कुछ संस्थाओं का यह भी कहना है कि यहां पर अंदर जिनकी सेटिंग है उनका कोई दिक्कत यहां नहीं हो रही है सेटिंग का मतलब पूरी व्यवस्था जिस व्यवस्था से पूरा अधिकारी तंत्र परिचित है ,यहां बतौर संवाददाता प्रयाग दर्पण से बातचीत में स्पष्ट हुआ कि कोई भी अधिकारी खाली नहीं है बात करने के लिए सभी अधिकारी व्यस्त हैं मीटिंग में!

Comments
Bhola singh 3 months ago

?? ??? ???? ?? ????? ??? ??? ?? ?????? ??? ????? ????? ??? ?????????? ?? ??? ?? ???? ?? ???? ???? ????? ?? ??????? ?? ??? ???? ???? ????? ?? ?? ?? 12 ???? ??????? ???? ??? ?? ?? ??? ???? ??????? ???? ???

Reply

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *