'साल में 52 बार जुमा, एक बार होली', संभल सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय को सख्त हिदायत देते हुए कही ये बात....!
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 March, 2025 20:24
- 505
रमजान मुसलमानों का पवित्र महीना है और इस बार रमजान का दूसरा शुक्रवार 14 फरवरी को है और होली भी उसी दिन है. होली और शुक्रवार एक ही तारीख को पड़ने को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान सामने आया है, जिसमें वो उपद्रवियों को चेतावनी दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय से यहां तक कह दिया है कि अगर आपको रंगों से परेशानी है तो घर से बाहर न निकलें.
संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा- "साल में 52 बार जुमा आता है, होली साल में एक बार आती है. अगर मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से बाहर न निकलें. अगर कोई उपद्रवी होली पर गलत काम करता हुआ पाया गया तो उसे माफ नहीं किया जाएगा. हम संभल में शांति व्यवस्था नहीं बिगड़ने देंगे."
होली के त्योहार को लेकर सीओ अनुज चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक बार आती है। अगर मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगता है कि होली के रंगों से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा, तो उन्हें उस दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए।"
Comments