कंटेनर ड्राइवर ने शराब के नशे में ली जान 1 मरे कई चपेट में, कार ट्रक के साथ कई बाइक सवार भी हुए घायल !
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 26 December, 2024 01:17
- 413
प्रयागराज. कीटगंज थाना अंतर्गत नये पल के पास एक बड़ा हादसा हो गया गाड़ी नंबर HR38AC2804 जिसमे ड्राइवर ने शराब के नशे में कई मासूमों की जान ली एक ट्रक को ठोंक दिया हादसा इतना भीषण था ट्रक सवार आदमी दर पर ही खत्म हो गया वहीं कई बाइक सवार भी घायल हुए, पता तो यहाँ तक चला की गाड़ी की फिटनेस की समय सीमा भी समाप्त हो चुकी मोके पर थाना अध्यक्ष कीटगंज ने कहा अभी डेड बॉडी निकलवा रहा हूँ कितने मरे है?
बाद में पता चलेगा ! सूत्रों के माने तो बताय जा रहा है की अगर पुलिस इन ड्राइवरों की जाँच करने लगे तो बहुत से मासूमो की जान बच सकती है पर पुलिस ये नहीं करती! पुलिस ही इन्हे "प्रमोट" करती है तभी ये आगे तक जाते है! पुलिस को सबकी चेकिंग करनी चाहिए , अगर ये निश्चित गति सीमा से ज्यादा किसी भीड़भाड़ इलाके में अपने गाड़ी चलाते है तो सम्बंधित इलाके की पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए! है ये पुलिस के प्रमोशन के कारन ही बिंदास गाड़ी चलाकर लोगों की जान आखिर कब तक लेते रहेंगे ?
Comments