लखनऊ में अपराधियों के बेखौफ इरादे
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 December, 2022 23:07
- 464

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ अपराधी शहर के व्यस्ततम रास्तों में से एक शहीद पथ पर भी अपराधी वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। शहीद पथ पर महिला के साथ हुई पर्स लूट की घटना हुई। स्नैचरों की छीना झपटी के दौरान महिला और उसकी बेटी घायल हो गई, जिनका अस्पताल में इलाज करवाया गया।
घटना सोमवार देर शाम की है। फ्लिपकार्ट में इंजीनियर की नौकरी करने वाले अंकुर सिंह अपनी पत्नी अनामिका और बेटी अंशिता के साथ वृंदावन कालोनी आए हुए थे। यहां वे अपने भाई तरुण सिंह से मिलने आए थे, जिन्हें हार्ट अटैक हुआ था। भाई से मिलकर वह पत्नी व बेटी के साथ वापस सोहरामऊ जा रहे थे। शहीद पथ पर पहुंचते ही बाइक सवार दो स्नैचर ने घटना को अंजाम दे दिया।
सड़क पर गिरी मां–बेटी
स्नैचर पीछे से अनामिका का पर्स पकड़ खींचने लगे। अंकुर कुछ समझते और बाइक रोकते इससे पहले स्नैचरों ने अनामिका को धक्का दे दिया और पर्स लूटकर भाग गए। संतुलन बिगड़ने के कारण पहले बेटी, फिर मां चलती बाइक से सड़क पर जा गिरी। अंशिता के सिर में गंभीर चोट आई है।
हादसे के कुछ देर बाद स्कूटी सवार दो युवतियां वहां पहुंचीं, जिन्होंने अनामिका और उनकी बेटी को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। अनामिका की पर्स में ढाई हजार रुपये, पायल और मोबाइल फोन था। गनीमत रही कि जिस समय मां-बेटी रोड पर गिरीं, उस समय कोई वाहन पीछे से नहीं आया, वरना बड़ी घटना हो सकती थी। शहीद पथ जैसी व्यस्त सड़क पर हुई इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीड़ितों ने दर्ज की शिकायत
पीड़ित परिवार ने पीजीआई कोतवाली में शिकायत की है। इसके बाद उनकी एफआईआर दर्ज की गई। इंस्पेक्टर पीजीआइ राणा राजेश कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments