अखण्ड भारत के निर्माण की कामना के साथ भारतीय स्वंयसेवक संघ की हुई स्थापना !
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 April, 2023 07:45
- 892
आज झाँसी की वीर भूमि पर 2 अधिवक्ताओं ने भारत माता का माल्यार्पण व पूजन कर देश सेवा करने का प्रण लिया, और अखण्ड भारत के निर्माण के लिये व जन सेवा करने के लिये इस भारतीय स्वंयसेवक संघ BSS कि स्थापना की गयी। संस्थापक अध्यक्ष श्री अनिल कुमार शर्मा जी का कहना है कि हम हर उस व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करेंगें जहाँ अन्य संगठन नहीं पहुँच पाते है और उनके विकास के लिये हर सम्भव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया ।
दूसरी तरफ संस्थापक महामंत्री अधिवक्ता रोमेश अग्रवाल का कहना है कि, जो भी भारतीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ेंगे व जो भी हमरे संघ के पास समस्या लेके आएंगे उनको वे मुफ्त विधिक सहायता देंगे।
"सबका साथ सबका विकास"
के नारों के साथ आज एक और संगठन का शुभारंभ किया गया।
Comments