नजरबंद किया गया सुभाष चंद्र बोस की परपोती को ! प्रयागराज पुलिस .....
प्रयागराज। दिल्ली से वाराणसी जा रहे सुभाष चंद्र बोस की परपोती राजश्री चौधरी को रविवार को प्रयागराज पुलिस ने उतार दिया. उसे पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया गया है। गेस्ट हाउस के बाहर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। किसी को उससे मिलने की इजाजत नहीं है। उन्हें वाराणसी के ज्ञानवापी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होना था।
बताया जा रहा है कि एक हिंदूवादी ने सोमवार को ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी दर्शन करने का ऐलान किया था. इस कार्यक्रम में सुभाष चंद्र बोस की परपोती राजश्री चौधरी और महामंडलेश्वर हिमांगी को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. रविवार को राजश्री वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। इस बीच खुफिया एजेंसियों ने प्रयागराज पुलिस को अलर्ट कर दिया। बताया गया कि राजश्री के वहां कार्यक्रम में शामिल होने से कानून-व्यवस्था भंग हो सकती है. इसी आधार पर वंदे भारत एक्सप्रेस के जंक्शन पर रुकते ही प्रयागराज पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. महिला पुलिसकर्मियों की मदद से पुलिस अधिकारियों ने राजश्री चौधरी को ट्रेन से उतार दिया. इन्हें पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस में रखा गया है। यहीं पर उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।
Comments