कानून व्यवस्था में सुधार के लिए एसपी ने किये तबादले :RAE BARELI
रायबरेली (आरएनएस)।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जिले में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए 3 क्षेत्राधिकारी ,3 निरीक्षकों व 4 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं।
एसपी ने क्षेत्राधिकारी यातायात इंद्रपाल सिंह को सीओ आंकिक व यूपी 112 का प्रभार दिया है, रामकिशोर सिंह को सीओ लाइन्स के साथ साथ सीओ अपराध व सीओ कार्यालय की भी जिम्मेदारी दी है वहीं अरुण कुमार नौहवार महराजगंज सर्किल के सीओ बनाये गए हैं।
एसपी ने जगतपुर थानाध्यक्ष गौरव कुमार को साइबर सेल का प्रभारी बनाया है, शिवगढ़ प्रभारी निरीक्षक रहे राकेश चन्द्र को जगतपुर की कमान दी है, मिल एरिया प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह महिला थाना प्रभारी निरीक्षक बनाई गई हैं।
पुलिस लाइन मे तैनात संजय कुमार सिंह मिल एरिया प्रभारी निरीक्षक बनाये गए हैं वहीं एसपी के पीआरओ अरुणेश कुमार गुप्ता थानाध्यक्ष शिवगढ़ बनाये गए हैं। महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुशवाहा को अपराध प्रकोष्ठ व शिवबाबू को साइबर सेल से चुनाव सेल की जिम्मेदारी दी गई है।
Comments