प्रयागराज में नैनी पुल का मेंटेनेंस शुरू!
- Posted By: BUREAU CHIEF PRAYAGRAJ MR HIMANSHU SHEKHAR TRIPATHI
- ताज़ा खबर
- Updated: 2 June, 2023 17:26
- 394

प्रयागराज : मरम्मत कार्य के चलते नए यमुना पुल पर आज बृहस्पतिवार से सिर्फ एक साइड से ही होगा आवागमन; एक साइड की दोनों लेन रहेंगी बन्द, भारी वाहनों के लिए डायवर्जन लागू, मरम्मत कार्य 1 जून से 7 जुलाई तक होना है। भारी वाहन गौहनिया, शंकरगढ़ से कोखराज होकर प्रयागराज आएंगे। इसी तरह मिर्जापुर साइड से आने वाले वाहनों को गोपीगंज से होते हुए शहर में प्रवेश दिया जायेगा। हल्के वाहनों कार, दोपहिया, तिपहिया का आवागमन पुल के एक साइड से ही होगा और रात 12 से 2 बजे तक पुल पूरी तरह बन्द रहेगा।
Comments