चुनाव के बीच में आए डीएम का हुआ तबादला:प्रयागराज के नगर आयुक्त रवि रंजन होंगे फिरोजाबाद डीएम, सूर्यपाल गंगवार भेजे गए लखनऊ
विधानसभा चुनाव के बीच में चुनाव आयोग द्वारा डीएम के पद पर भेजे गए सूर्यपाल गंगवार का तबादाला हो गया है। उनके स्थान पर प्रयागराज के नगर आयुक्त रवि रंजन को फिरोजाबाद का नया डीएम बनाकर भेजा गया है जबकि यहां के डीएम को लखनऊ डीएम के पद पर भेजा गया है।
यह हैं रवि रंजन
आईआईटी खड़गपुर के छात्र रहे रवि रंजन फिरोजाबाद के नए जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। वह गया बिहार के मूल निवासी हैं और 2014 बैच के आईएएस अफसर हैं। उन्होंने ऐतिहासिक कुंभ नगरी प्रयागराज में अपनी तैनाती को सुखद बताया। मिर्जापुर में ट्रेनिंग के बाद बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट 2016 से 2018 तक आजमगढ़ में तैनात रहे हैं। डेढ़ साल जिसमें अप्रैल 2018 से अक्टूबर 2019 तक वह लखीमपुर खीरी में सीडीओ के पद पर तैनात रह चुके हैं। 14 अक्तूबर 2019 को शासन ने उन्हें नगर आयुक्त बनाकर प्रयागराज भेजा था। ढाई वर्ष का कार्यकाल बतौर नगर आयुक्त प्रयागराज में रहा है। अब शासन ने उन्हें पहली बतौर जिलाधिकारी के रूप में पोस्टिंग दी है।
चुनाव के बीच में आए थे सूर्यपाल गंगवार
फिरोजाबाद विधानसभा चुनाव के समय यहां चंद्रविजय डीएम के पद पर तैनात थे। मतदान से पहले ही चुनाव आयोग ने डीएम को हटाकर सूर्यपाल गंगवार को यहां भेजा था। अब शासन ने फेरबदल करते हुए उन्हें लखनऊ का डीएम बनाकर भेजा है जबकि उनके स्थान पर प्रयागराज के नगर आयुक्त को यहां डीएम पद पर भेजा है।
Comments