आपसी विवाद में बच्चों ने मारी एक दूसरे को चाकू, .... स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती :PRAYAGRAJ
किसी बात पर कहासुनी हुई
सिविल लाइन्स प्रयागराज में किसी बात पर तीन बच्चों जिसमे एक ऋषि सोनी पुत्र विवेन्द्र सोनी दूसरा कार्तिकेय गुप्ता पुत्र आलोक कुमार गुप्ता और तीसरा ओम मिश्रा में किसी बात पर कहासुनी हुई उसी में बताया जा रहा कि तीनो बच्चों ने एक दूसरे को चाकू से मारा जिसमे तीनो घायल हो गए जिसमे ऋषि और कार्तिकेय विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल से और ओम मिश्रा टैगोर पब्लिक स्कूल से पास आउट है, घायल होने पर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती किया गया जहाँ डॉ सोनू सिंह आकस्मिक चिकित्साधिकारी चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय ने बताया की स्थिति अभी ठीक है लेकिन अगर ये चोट और अगर ज्यादा होता तो कुछ कहना मुश्किल होता , खैर स्थिति अभी कण्ट्रोल में है!
Comments