प्रयागराज प्राधिकरण प्रयागराज की अब नयी कारस्तानी :अतीक की कुर्क जमीन पर बना था मकान : कुर्की का नोटिस उखड़ गया और पीडीए ने भी पास कराया मकान का नक्शा, राजस्व विभाग पर भी उठे सवाल
माफिया अतीक अहमद की 24 जनवरी 2021 को कुर्क की गई जमीन पर चढ़ाकर बिक्री की जा चुकी है। जमीन बिक जाने के बाद उस पर रातों-रात कई घर बन गए। निडर भूमाफियाओं ने कुर्की का नोटिस बोर्ड भी उखाड़ दिया और प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने मकानों का नक्शा भी पास कर दिया. मोह के आधार पर यह सब कैसे हो गया? यह एक विचारणीय प्रश्न है। फिलहाल तो पूरे सिस्टम पर ही सवाल खड़े हो गए हैं।
अतीक अहमद की अब तक 1600 करोड़ की संपत्ति तबाह हो चुकी है।
20 करोड़ की कुर्क जमीन
अतीक अहमद की जमीन 24 जनवरी 2021 को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई थी। उस वक्त जमीन की कीमत 20 करोड़ आंकी गई थी। करेली पुलिस ने एनुद्दीनपुर में अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों का पता लगाया था। उस वक्त डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने करेली पुलिस को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इसके बाद 24 जनवरी 2021 को करेली पुलिस ने अतीक अहमद की 12 बीघा जमीन कुर्क की थी। बहुत बढ़िया। अटैचमेंट बोर्ड भी लगाया गया था। प्रयागराज पुलिस ने 12 दिन में 100 करोड़ की जमीन कुर्क की है।
डेढ़ साल के लगाव के बाद पता चला कि मकान जमीन पर बना है
माफिया अतीक अहमद की 12 बीघा जमीन कुर्क करने के डेढ़ साल बाद पता चला कि इन जमीनों पर भू माफियाओं ने मकान बना लिए हैं। इन्हें गुपचुप तरीके से बेचा गया है। भू-माफियाओं ने कुर्क की गई जमीन को अपनी कीमत पर भेज दिया। सस्ते के हित में कई लोगों ने जमीन खरीदी और मकान बनवाए। अब सवाल यह उठता है कि इस तरह कौन से लोग है जो माफिया अतीक का साथ दे रहे है ? प्रशासन इसके लिए कार्यवाही कब और कैसे करेगा ? कुर्क की गई जमीन का राजस्व विभाग में रजिस्ट्रेशन कैसे हुआ? फाइलिंग कैसे खारिज कर दी गई? करेली पुलिस ने इसकी जांच क्यों नहीं की? आखिर कौन हैं इस बड़े फ्रॉड के पीछे लोग?
Comments