Sunday 20 Apr 2025 13:28 PM

Breaking News:

पाकिस्तान की कमान अब अनवर के हाथ, बने कार्यवाहक प्रधानमंत्री!


इस्लामाबाद ,12 अगस्त। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग होने की वजह से राजनीतिक खींचतान जारी है। इस बीच पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में अनवर उल हक काकर को चुना गया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के निवर्तमान नेता राजा रियाज ने आपसी सहमति के बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को अनवर उल हक के नाम की सिफारिश भेजी है। अब पाकिस्तान में जल्द हो चुनाव हो सकते हैं। कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में बलूचिस्तान से ताल्लुक रखने वाले अनवारुल हक काकर के आज ही शपथ लेने की संभावना है।

इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शहबाज शरीफ को पत्र लिखकर जल्द से जल्द नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद-224 ए के तहत नेशनल असेंबली भंग किए जाने के तीन दिनों के अंदर शरीफ और रियाज को मिलकर कार्यवाहक प्रधानमंत्री के पद पर किसी नेता का नाम तय करना होगा। राष्ट्रपति अल्वी के पत्र पर शहबाज शरीफ ने नाराजगी भी जाहिर की थी। राष्ट्रपति के पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शरीफ ने कहा था कि वह इस पत्र को पाकर निराश हैं।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *