थाना समाधान दिवस का आयोजन !अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेंदु सिंह की अध्यक्षता में.....BARABANKI
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेंदु सिंह की अध्यक्षता में मसौली थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया. समाधान दिवस में तीन शिकायतकर्ताओं ने न्याय की गुहार लगायी तीनों को पूर्ण सुशासन के प्रति आश्वस्त किया गया, समाधानदिवस में तीनों शिकायतकर्ताओं द्वारा राजस्व से जुड़े प्रकरणों में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित की गयी.
शनिवार को थाना समाधान दिवस पर पहुंचे, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेंदु सिंह के सामने मसौली कटरा निवासी अशोक कुमार वर्मा पुत्र छत्रपाल ने खेत के किनारे से चक मार्ग चिह्नित करने की मांग की, जबकि रामनारायण पुत्र ईश्वरी ने दरदरा रोड पर मुनेश्वर गौतम द्वारा स्थित भूमि पर कब्जे की शिकायत की ,ज्योरी निवासी विद्या प्रसाद पुत्र सुखराम ने माता प्रसाद और उनके पुत्रों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत की!
शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में सूखा संबंधित बैठक आयोजित करने के आदेश से थाना समाधान दिवस पर कोई राजस्व कर्मी नहीं पहुंचा ! अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेंदु सिंह ने शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की टीम गठित करने के निर्देश दिए.
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक शिव नारायण सिंह अपर प्रभारी निरीक्षक रामनिरंजन यादव चौकी प्रभारी कस्बा सुधीर यादव, मुन्ना सिंह, शमशाद अली, माया यादव आदि मौजूद रहे.
Comments