श्लोक पाठ प्रतियोगिता में नेहा को मिला प्रथम स्थान!
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज के ज्योतिष कर्मकाण्ड वास्तुशास्त्र एवं संस्कृत विभाग में आज दिनांक १२/०१/२०२३ को स्नातक प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर तथा पंचम सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं के बीच श्लोक पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें स्नातक प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु.नेहा मिश्रा को प्रथम स्थान, स्नातक तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रानी मौर्य तथा स्नातक पंचम सेमेस्टर की छात्रा काजल पाण्डेय तथा स्नातक प्रथम सेमेस्टर की छात्रा स्वाती यादव तथा शौर्य शुक्ल को द्वितीय स्थान और स्नातक प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शिवानी दुवे,पूर्वा यादव तथा महिमा यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ देव नारायण पाठक ने कार्यक्रम के अन्त में सभी छात्र -छात्राओं की भूरि- भूरि प्रशंसा की तथा बताया कि श्लोक पाठ में वर्णोच्चारण तथा लय बद्धता के साथ -साथ यति पर भी ध्यान दिया जाता है,जैसा कि इन छात्राओं में देखने को मिला है। संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य डॉ.प्रभात कुमार ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा प्रवेश के पश्चात् संस्कृत श्लोक पाठ करने में असमर्थता व्यक्त करती थी, किन्तु विभाग द्वारा संचालित होने वाले "स्लो लर्नर "छात्र छात्राओं को अतिरिक्त कक्षा में प्रशिक्षण करवाने के कारण आज स्नातक प्रथम सेमेस्टर की छात्रा नेहा मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार मौर्य ने सभी छात्र -छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ.राजीव कुमार वर्मा, ,डॉ.विष्णु प्रसाद शुक्ल, डॉ.संजय भारती, डॉ.शिखा खरे, डॉ.ममता मिश्रा, डॉ.शैलेन्द्र सिंह, डॉ.बालेन्द्र शुक्ल, डॉ.अभिजात ओझा, डॉ.मो.वाकिफ तथा स्नातक संस्कृत विषय के सभी छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments