आनंद गिरी की जमानत अर्जी पर सुनवाई 18 अगस्त को :नरेंद्र गिरी मौत मामला:
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के मामले में आरोपी शिष्य आनंद गिरि की जमानत पर सुनवाई गुरुवार को टाल दी गई. अगली सुनवाई 18 अगस्त को तय की गई।
योग गुरु आनंद गिरी।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में जेल में बंद आनंद गिरी की जमानत अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई होगी. इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच कर रही है।
बता दें कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या मामले में आरोपी शिष्य आनंद गिरि की जमानत पर सुनवाई गुरुवार को टाल दी गई. अगली सुनवाई 18 अगस्त को तय की गई थी। जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच इस मामले में जमानत अर्जी पर सुनवाई कर रही है। सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील संजय यादव ने कोर्ट से कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश बहस करेंगे. सीबीआई के वकीलों को आज कोर्ट में अपना पक्ष रखना था।
याचिकाकर्ता की ओर से दलील पूरी हो चुकी है। आनंद गिरी ने खुद को बेकसूर बताते हुए हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। शिकायतकर्ता महंत ब्रह्मलीन नरेंद्र गिरि के शिष्य अमर गिरि ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि वह एफआईआर पर जोर नहीं देना चाहते। निचली अदालत में हलफनामा दाखिल करेंगे कि मामला वापस लिया जाए।
उन्होंने कहा कि वे बड़े हनुमान मंदिर में थे। सूचना मिलते ही बाघंबरी गद्दी पर बैठ गए। उन्होंने केवल महाराज जी के ब्रह्मलीन होने की सूचना दी। एफआईआर पर कार्रवाई नहीं चाहते। फिलहाल इस मामले पर 18 अगस्त को बहस होगी। शिकायतकर्ता के हलफनामे में उनके वकील नीरज तिवारी ने दलील दी थी।
Comments