Sunday 20 Apr 2025 14:02 PM

Breaking News:

केशरी देवी पटेल सांसद फूलपुर ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित लगायी गयी प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारम्भ!


जनसामान्य के अवलोकन हेतु प्रदर्शनी का आयोजन 06 मार्च तक रहेगा


मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल ने शनिवार को अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान, अलोपीबाग में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 लखनऊ के सौजन्य से 04 से 06 मार्च तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित लगायी गयी तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पीएम स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि(पीएम स्वनिधि) योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, हर घर नल योजना, स्वच्छ भारत, एक जनपद एक मेडिकल कालेज के तहत 65 मेडिकल कालेज संचालित एवं 22 निर्माणाधीन की प्रदर्शनी, मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के अन्तर्गत 11.63 करोड़ से अधिक मरीजों का उपचार की प्रर्दशनी, पाॅवर फाॅर आॅल के तहत 1.55 करोड़ घरों को बिजली कनेक्शन, पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत रंगोत्सव की भूमि मथुरा, मोक्षदायिनी काशी, भगवान बुद्ध की भूमि सारनाथ, महायोगी गुरू गोरक्षनाथ की तपोभूमि गोरखपुर, 88 हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिसारण्य, अध्यात्म-संस्कृति-साहित्य की त्रिवेणी प्रयागराज, आधुनिक एवं अलौकिक श्रीराम नगरी अयोध्या, कान्हा की अलौकिक लीलाओं का केन्द्र मथुरा, वाईल्ड लाइफ इको पर्यटन का ह्रदय स्थल दुधवा नेशनल पार्क से सम्बंधित चित्र प्रदर्शनी, प्रदेश में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य, प्रदेश में सर्वाधिक इण्टरनेशनल एयरपोर्ट, 40 करोड़ से अधिक कोविड टीकाकरण सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों से सम्बंधित चित्र प्रदर्शनी आमजनमानस के अवलोकन के लिए लगायी गयी है, जिसमें सरकार द्वारा किए गए और कराये जा रहे विकास कार्यों को दर्शाया गया है।

मा0 सांसद जी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी 06 मार्च तक लोगो के अवलोकन के लिए लगी रहेगी। उन्होंने लोगो से प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उससे लाभान्वित होने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी श्री इन्द्रमणि पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी श्री गगन यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री ऋषभ देव त्रिपाठी सहित अन्य कर्मचारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *