Monday 08 Sep 2025 14:01 PM

Breaking News:

मंत्री नंदी ने लगाई फटकार:प्रयागराज भ्रमण के दौरान बिजली और पानी की समस्या पर नाराज हुए....

प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी से विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी रविवार को चौक मंडल में भ्रमण किया। जीरो रोड, केपी कक्क्ड़ रोड, खलीफा मंडी, तुलसीपुर अतरसुईया, कल्याणी देवी, मालवीय नगर आदि इलाकों मे पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान भ्रमण के दौरान बिजली, पेयजल, ट्यूबवेल, हैंडपंप और सीवर की समस्याएं सामने आई। इस पर मंत्री नंदी ने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई। मंत्री ने कहा कि लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बरसात का मौसम शुरू होने से पहले खामियों को दूर कर लिया जाए, ताकि बारिश के मौसम में लोगों को दूषित पेयजल आपूर्ति, सीवर चोक होने की समस्या का सामना न करना पड़े।

काम का सबूत नहीं दे सके अधिकारी

मंत्री नंदी ने निरीक्षण भवन में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की। सदियापुर इलाके की समस्या को लेकर अधिकारियों को चेतावनी देने के बाद मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया। जब उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए क्या काम किया गया है? इसका जवाब अफसर नहीं दे सके। ​​​​​​अतरसुईया, मीरापुर, कल्याणी देवी इलाके के जिन गलियां में गंदगी थी, सड़क बननी थी और जलनिगम की लापरवाही पकड़ी गई थी, उन दोनों जगहों पर जलनिगम के जेई को बुला कर डांट फटकार लगाई। कल्याणी देवी इलाके में एक ट्यूबवेल उखाड़ दिए जाने पर उसे दुबारा चालू करने का निर्देश दिया, कहा कि कल से काम शुरू हो जाना चाहिए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *