माघ मेले में भूमि आवंटन शुरू : माघ मेले में पहले दिन दंडी बड़ा स्वामी नगर के संतों को दी गई जमीन !
प्रयागराज संगम
माघ मेला 2022-23 के लिए भूमि आवंटन के पहले दिन रविवार को दंडी बड़ा स्वामी नगर के संतों को भूमि आवंटन किया गया. कार्यक्रम के अनुसार माघ मेला 2022-23 के बंदोबस्त के लिए दंडी बड़ा स्वामी नगर के संतों द्वारा भूमि पूजन किया गया. दडी स्वामी नगर की बंदोबस्ती माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर 4 और सेक्टर 5 में की गई थी।
14 व 15 दिसंबर को खाकचौक को जमीन मिलेगी
मेलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने बताया कि माघ मेला 2022-23 में संतों, संस्थाओं एवं अन्य को भूमि एवं सुविधाओं का आवंटन आज से प्रारंभ कर दिया गया है. 14 व 15 दिसंबर खाकचौक को , 17 व 18 दिसंबर को आचार्य स्वामी नगर (आचार्य बाड़ा), संगम निचला मार्ग, संगम अपर मार्ग व सरस्वती मार्ग, 19 को महावीर जी मार्ग, 20 को अन्नपूर्णा मार्ग, सेक्टर 1 व 2, परेड, शास्त्री 22 दिसंबर को गाटा, कबीर नगर, रामानुज मार्ग, गणपति मार्ग, जीटी मार्ग, अरैल, तुलसी मार्ग, 23 दिसंबर को त्रिवेणी मार्ग, हरिश्चंद्र मार्ग, 24 को काली मार्ग, गंगोली शिवाला मार्ग और 25 को समुद्रकूप मार्ग और इंटर लॉकिंग मार्ग भूमि का आवंटन सेक्टर-3, समयमाई मार्ग व अन्य संस्थानों के लिए किया जाएगा।
सुविधा पर्ची के लिए पहचान पत्र देना अनिवार्य है
मेलाधिकारी ने कहा है कि सुविधा पर्ची के लिए पहचान फोटो और आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि भूमि आवंटन की जो तिथियां निर्धारित की गई हैं उनमें परिवर्तन संभव है। जिन संस्थाओं/प्रयागवालों को कुम्भ/महाकुम्भ/माघ मेला अथवा अन्य वर्षों में टिन, टेंट, फर्नीचर की सुविधा प्राप्त एवं वापस नहीं हुई है, उन्हें चालू वर्ष में किसी भी प्रकार की भूमि एवं सुविधा का भुगतान नहीं किया जायेगा। प्रत्येक शिविर धारक को मेले की संपूर्ण अवधि (माघी पूर्णिमा) पर शिविर लगाना अनिवार्य होगा। भूमि आवंटन के 2 दिन बाद ही सुविधा पर्ची जारी की जाएगी। वैश्विक महामारी/आपदा आदि से संबंधित आपात स्थिति में मेला प्रशासन द्वारा जारी नियमों/प्रावधानों का अनुपालन प्रत्येक व्यक्ति/संगठन के लिए अनिवार्य होगा।
Comments