Thursday 17 Apr 2025 0:10 AM

Breaking News:

'साल में 52 बार जुमा, एक बार होली', संभल सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय को सख्त हिदायत देते हुए कही ये बात....!

रमजान मुसलमानों का पवित्र महीना है और इस बार रमजान का दूसरा शुक्रवार 14 फरवरी को है और होली भी उसी दिन है. होली और शुक्रवार एक ही तारीख को पड़ने को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान सामने आया है, जिसमें वो उपद्रवियों को चेतावनी दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय से यहां तक ​​कह दिया है कि अगर आपको रंगों से परेशानी है तो घर से बाहर न निकलें.


संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा- "साल में 52 बार जुमा आता है, होली साल में एक बार आती है. अगर मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से बाहर न निकलें. अगर कोई उपद्रवी होली पर गलत काम करता हुआ पाया गया तो उसे माफ नहीं किया जाएगा. हम संभल में शांति व्यवस्था नहीं बिगड़ने देंगे."


होली के त्योहार को लेकर सीओ अनुज चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक बार आती है। अगर मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगता है कि होली के रंगों से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा, तो उन्हें उस दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए।"

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *