इग्नू, क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद में 38वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न
अहमदाबाद।इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय मैदानगढी ने अपना 38वां दीक्षांत समारोह दिल्ली मुख्यालय और देश भर के 39 क्षेत्रीय केंद्रों पर आयोजित किया। भारत के शिक्षा मंत्री माननीय श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी आनलाइन माध्यम से दिल्ली में मुख्य अतिथि रहे। क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद के समारोह में श्रीमती वृन्दा ने सरस्वती वन्दना किया, तत्पश्चात् विश्वविद्यालय कुलगीत का गायन हुआ। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अवनी त्रिवेदी भट्ट ने विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर हर्षद पटेल, कुलपति गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद सहित सभी अतिथियों और छात्रों का स्वागत किया। डॉ त्रिवेदी भट्ट ने क्षेत्रीय केंद्र, अहमदाबाद की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आज के समय में मुक्त विश्वविद्यालय की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला और सभी शिक्षार्थियों ,सहायता केंद्रों और इसके समन्वयकों के समर्थन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। डॉ.त्रिवेदी भट्ट ने एन.ई.पी .के अनुरूप इग्नू के प्रयासों और नए शैक्षणिक कार्यक्रमों के शुभारम्भ के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा बताया कि जो छात्र इस अवसर पर उपस्थित नहीं हो पाए हैं,वे विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करके अपने परिचय पत्र के साथ एक सप्ताह के पश्चात् क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। डॉ त्रिवेदी भट्ट ने बताया कि क्षेत्रीय केंद्र अहमदाबाद के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विषय में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली छात्रा सुश्री नम्रता गोपीनाथन को को आज मुख्यालय दिल्ली में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ, इसके लिए उसे क्षेत्रीय केंद्र की ओर से हार्दिक बधाई।क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद में माननीय कुलपति गुजरात विद्यापीठ प्रोफेसर (डॉ) हर्षद पटेल जी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों को डिग्रियां देकर सम्मानित किया तथा सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी और ज्ञान के महत्व के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि ज्ञान, शिक्षा और अनुभवों के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन जब अर्जित ज्ञान समाज को वापस लौटाने में परिवर्तित हो जाता है, तो वह फलदायी हो जाता है। उन्होंने एक शिक्षक की भूमिका पर भी जोर दिया तथा भारतीय ज्ञान परम्परा से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का आधुनिक परिप्रेक्ष्य में उपादेयता पर विशेष बल दिया और कौशल विकास से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की।इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ देव नारायण पाठक, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ काना राम रैगर, प्रोफेसर वी.एस.पण्ड्या, डॉ संजय ठाकर, डॉ महबूब , डॉ राम शंकर पुजारी जी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ.जयेश पटेल ने सभी सम्मानित अतिथियों तथा छात्र -छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments