शक्ति और भक्ति का अद्भुत समन्वय! हनुमान भक्ति से सराबोर हुआ आईजी जोन कार्यालय प्रयागराज....
! आज जेष्ठ मास की आखिरी मंगलवार के शुभ अवसर पर हनुमान जी का पूजन हुआ और इस उपलक्ष में भंडारे का भव्य आयोजन किया गया और लोगों में प्रसाद पाने का उल्लास खूब अच्छे से दिखा इस गर्मी के मौसम में!
इस अवसर पर आईजी जोन प्रयागराज श्री राकेश सिंह जी ने हनुमान जी का पूजन किया और अपने हाथों से लोगों में प्रसाद वितरित किया!
Comments