हवा -हवाई और मनमाफिक सर्वे से प्रयागराज में बढे हाउस टैक्स , नगर निगम की मनमानी से सभी मकान मालिक हुए परेशान !
प्रयागराज, प्रयाग दर्पण संवाददाता। स्मार्ट सिटी प्रयागराज में नगर निगम की ओर से गृहकर का मनमाना नोटिस भेजा जा रहा है। गलत बिल भेजे जाने से भवन स्वामी हैरान और परेशान है। जिनका हाउस टैक्स अब तक लगभग 5300 रुपये आता था, उसी मकान का नगर निगम की ओर से 53 हजार रुपये का गृहकर बिल भेज दिया गया है। गलत हाउस टैक्स बिल को ठीक कराने के लिए भवन स्वामी मुख्यकर निर्धारण अधिकारी और जोनल अधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन इनकी सुनवाई नहीं हो रही है। नैनी के राकेश केसरवानी ने 100 वर्ग मीटर जमीन में सिर्फ एक कमरा बनवाया है लेकिन गृहकर बिल 34 हजार रुपये नगर निगम ने भेज दिया, ऐसे ही एक मामला आया कि एक उपभोक्ता ने अपने क्षेत्र की गली और नाली निर्माण की शिकायत उत्तर प्रदेश के जनसुनवाई पोर्टल से समाधान न होने पर प्रधानमंत्री से शिकायत करने पर कुछ ही दिन में नगर निगम प्रयागराज से उसके मोबाइल पर आया की 85550 रु हाउस टैक्स जमा कर दें, उस आदमी के होश उड़ गए की हर साल टैक्स जमा करने पर भी ये इतना टैक्स कैसे आ गया ? वह आदमी अभी भी नगर आयुक्त और मुख्य कर अधिकारी के पास जाकर गिड़गिड़ा रहा की साहब इतना टैक्स कहाँ से दें? इतनी तो हमारी 4 महीने की इनकम भी नहीं !
Comments