Sunday 20 Apr 2025 13:47 PM

Breaking News:

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों/योजनाओं/कानून व्यवस्था की समीक्षा की !




उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनपद में सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने पीडब्लूडी विभाग के अधीक्षण अभियंता के बैठक से अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ पत्र जारी करने के निर्देश दिए है। 


सड़कों के कार्य को तेजी के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करायें जाने के दिए निर्देश

उपमुख्यमंत्री जी ने सड़कों के निर्माण तथा गड्ढ़ा मुक्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए है। गड्ढ़ा मुक्ति से जो सड़कें शेष रह गयी है, उन्हें जल्द से जल्द गड्ढ़ा मुक्त कराये जाने के निर्देश दिए है, इसमें लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।


मा0 जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा की गयी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश


 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि मा0 जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा जहां कहीं पर सड़कों के गड्ढ़ा या खराब होने के बारे में जानकारी दी जाये, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द सड़कों को दुरूस्त करायें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को सीवरेज या अन्य  निर्माण कार्य कराने के उपरांत खोदी गयी सड़कों का निर्माण कराये जाने के लिए भी कहा है। बैठक में मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा महेवा, शांतिपूरम में खोदी गयी सड़कों का निर्माण ठीक ढंग से न कराये जाने की शिकायत की गयी, जिसपर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने मुख्य विकास अधिकारी को मौके पर जाकर इसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिए है। सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी जनपद में बन रहे सेतुओं एवं ओवरब्रिजों बेगम बाजार, बक्शी बांध, टोंस नदी, सूबेदारगंज सहित आदि स्थानों पर  बनाये जा रहे ओवरब्रिजों के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि कार्य में जो भी रूकावटें है, उनकों शीघ्रता के साथ दूर कराते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करायें।

      उपमुख्यमंत्री जी ने यूपीपीसीएल, यूपीसिडकों, यूपीआरएनएन कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कराये जा रहे 50 लाख रूपये से अधिक लागत वाली निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जितनी भी कार्यदायी संस्थायें है उनके साथ बैठक कर निर्माण कार्यों में बजट या अन्य कोई समस्यायें आ रही है, उसकी जानकारी लेकर उससे हमें अवगत करायें। उन्होंने कहा कि बजट के अभाव में कोई भी निर्माण कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए।



 उपमुख्यमंत्री  ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से हर पात्र लाभार्थिंयों को लाभान्वित करायें जाने के दिए निर्देश


प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि नगर आयुक्त व पीओ डूडा यह सुनिश्चित करें कि इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थिंयों को निर्धारित स्थान पर जगह का आवंटन पैसा मिलते ही कर दिया जाये, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। 

 उपमुख्यमंत्री  ने सरकारी अस्पतालों में बाहर की दवाएं लिखने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश

 उपमुख्यमंत्री जी ने चिकित्सालयों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के दिए निर्देशआयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने लक्ष्य को तेजी के साथ पूरा करने के लिए कहा है साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को हर तीसरे दिन इसकी मानीटरिंग भी करने के लिए कहा है.


दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि चिकित्सालयों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए बजट की पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी हाल में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाएं मरीजों को न लिखी जाये। यदि कोई चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवाएं लिखता पाया जाये, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सयक अनिवार्य रूप से बैठे। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निर्बाध रूप से विद्युत की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाये।

 उपमुख्यमंत्री जी ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को तेजी के साथ पूरा कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पानी की टंकी बनाये जाने के कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित मानकों का पालन करते हुए तेजी के साथ कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को हर सप्ताह बैठक करते हुए इसकी मानीटरिंग करते रहने के लिए कहा है। पुरानी टंकी जो किसी कारण से क्रियाशील नहीं है, उन्हें तत्काल क्रियाशील कराये जाने के लिए कहा है तथा मुख्य विकास अधिकारी इस कार्य की मानीटरिंग करते हुए कार्य को पूरा करायेंगे। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित किए जा रहे सामुदायिक शौचालय क्रियाशील स्थिति में हो, यह सुनिश्चित किया जाये। कहीं पर सामुदायिक शौचालय बंद न मिले। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को लगातार इसका निरीक्षण करते रहने के लिए कहा है। बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तारों को चिन्हित कर बदलने का निर्देश दिया है, जिससे किसी प्रकार की कोई घटना न घटित हो। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय के अंदर बदलने का निर्देश दिया है। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *