Saturday 19 Apr 2025 21:33 PM

Breaking News:

हाईस्कूल का 2 बजे और इंटरमीडिएट का 4 बजे घोषित होंगे नतीजे: यूपी बोर्ड का रिजल्ट कल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल यानी 18 जून को आएगा। हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 2 बजे और इंटरमीडिएट का 4 बजे घोषित किया जाएगा। इसे डायरेक्टर व सभापति डॉ. सरिता तिवारी और सचिव दिव्यकांत शुक्ला घोषित करेंगे। इस बार परीक्षा परिणाम की घोषणा लखनऊ से न होकर, यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से की जाएगी। पिछले 4 साल से परिणाम लखनऊ से होता था। इस रिजल्ट का प्रदेश के 47 लाख परीक्षार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इन वेबसाइट्स पर देख पाएंगे रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.inupresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर देख सकेंगे।

मार्कशीट डाउनलोड ऐसे होगी
यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं को अगली क्लास में जाने के लिए मार्कशीट की जरूरत होगी। हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे और कहां से डाउनलोड होगी?

10वीं या 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद नामांकन/पंजीकरण संख्या डालकर आप अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

51 लाख छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि लगभग 47 लाख छात्र-छात्राएं इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं। इनमें से 27 लाख 81 हजार 654 परीक्षार्थी हाईस्कूल के और 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के हैं। 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए करीब 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *