आज से खुल जाएगी ग्रीवांस सेल:विद्यार्थी अंकपत्र संबंधी किसी भी समस्या के लिए कर सकते हैं आवेदन
एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड माना जाने वाला उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की ओर से मुख्यालय सहित पांचों क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में आज से ग्रीवांस सेल शुरू हो जाएगा। इसमें ऐसे छात्र और छात्राएं जिनकी अंकपत्र या परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हो। यहां आवेदन कर सकते हैं।
18 जून को घोषित हुआ था परिणाम
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का परिणाम 18 जून को जारी किया गया। इस बार हाईस्कूल में कुल 27 लाख 81 हजार, 645 और इंटरमीडिएट में कुल 24 लाख 10 हजार 971 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें हाईस्कूल में कुल 22 लाख 22 हजार 745 परीक्षार्थी यानी 88.18 और इंटर में 19 लाख 09 हजार 249 परीक्षार्थी यानी 85.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। अभ्यर्थियों को अंकपत्र की इंटरनेट कॉपी मिल गई है। सचिव दिव्यकांत शुक्ला का कहना है कि मुख्यालय के साथ सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्रीवांस सेल आज से खुल जाएगी। छात्र-छात्राएं अपूर्ण परीक्षाफल, नाम संशोधन, जन्मतिथि संशोधन या विषय संशोधन जैसी समस्याओं के हल के लिए ग्रीवांस सेल में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Comments