Sunday 20 Apr 2025 14:30 PM

Breaking News:

शिक्षक-शिक्षा विभाग में एक दिवसीय विशेष व्याख्यान का भव्य आयाेजन: नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय....


 प्रयागराज   नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के शिक्षक-शिक्षा विभाग की ओर से एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन हुआ व्याख्यान के प्रमुख वक्ता हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, शिक्षक शिक्षा विभाग, विद्यापीठ के प्रो. दिनेश चहल जी रहे । शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए प्रो. चहल जी ने  कहा कि आप शिक्षक बनने जा रहे हैं अगर समाज अच्छा है तो उसे बनाने वाले आप हैं और समाज में कुछ विकार है तो उसकी जिम्मेदारी भी आपकी है आपको अच्छे और बुरे दोनों की जिम्मेदारी लेनी होगी तभी आप समाज को नई दिशा दे सकेंगे। आज शिक्षक को भाषा, भूषा, भोजन भवन एवं भजन इन पांचों पर अच्छे से काम करने की जरूरत है क्योंकि आज इन पांचों में कुछ न कुछ गिरावट देखी जा रही है । उन्होंने शिक्षक शिक्षा में अनुशासन के महत्व  एवं गीता के द्वारा सामान्य जनमानस को कर्मवाद, सतत विकास की प्रक्रिया एवं नवाचार पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। प्रो. चहल ने श्री कृष्ण के कर्मवाद को वास्तविक धरातल पर उतारने एवं प्रशिक्षुओं द्वारा चिन्हित विषय सामग्री को प्रशिक्षण परक करने पर जोर दिया। प्रशिक्षुओं को कौशल विकास पर केंद्रित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभाग के प्राध्यापकों को भी प्रेरित किया। विषय प्रवर्तन विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार मिश्र द्वारा किया गया। अतिथि स्वागत जमुनीपुर परिसर के निदेशक डॉ. रमेश मिश्र द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठाता शिक्षा संकाय डॉ. सब्यसाची जी द्वारा दिया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. राघवेंद्र मालवीय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षा विभाग के डॉ. आलोक कुमार मिश्र , डॉ. मुकेश सिंह,डॉ. प्रदीप मिश्र, डॉ. देवेंद्र यादव,डॉ. रमेंद्र तिवारी,डॉ. अवधेश कुमार डॉ. अभिषेक तिवारी, डॉ. उत्तम कुमार, डॉ. कनीज फातिमा,डॉ. अनुपमा सिंह, डॉ. शिवश्रेय यादव सहित विभाग के समस्त शिक्षक एवं  प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *