फोर्ब्स बिलियनेयर लिस्ट: टूथब्रश बेचने वाला बना बॉलीवुड का सबसे अमीर शख्स, नेटवर्थ में शाहरुख खान को भी पछाड़ा!
बॉलीवुड में कोई भी उनकी कमाई की बराबरी नहीं कर सकता
सबसे अमीर शख्स कोई एक्टर नहीं है, बॉलीवुड सितारों की नेटवर्थ करोड़ों में है और शाहरुख खान इन सभी सितारों को दौलत के मामले में पछाड़ देते हैं। सलमान खान और आमिर खान की नेटवर्थ भी शाहरुख खान से काफी कम है। ऐसे में किंग खान बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर हैं। लेकिन बॉलीवुड में सबसे अमीर शख्स का खिताब किसी और के नाम है, जिसका खुलासा फोर्ब्स बिलियनेयर्स की ताजा लिस्ट में हुआ है।
फोर्ब्स बिलियनेयर लिस्ट 2025 में दुनिया के 3028 डॉलर बिलियनेयर्स के नाम सामने आए हैं। इस लिस्ट में भारत के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और मीडिया समेत कई फील्ड के 205 लोग शामिल हैं। इस लिस्ट के मुताबिक बॉलीवुड का सबसे अमीर शख्स कोई एक्टर नहीं बल्कि एक ऐसा शख्स है जो कभी टूथब्रश बेचता था और अब फिल्म प्रोड्यूसर है।
तीनों खान की संयुक्त नेटवर्थ से भी अमीर
फिल्म निर्माता और उद्यमी रोनी स्क्रूवाला बॉलीवुड के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। फोर्ब्स बिलियनेयर लिस्ट 2025 के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 12,062 करोड़ (1.5 बिलियन डॉलर) है। इस तरह से रॉनी स्क्रूवाला ने संपत्ति के मामले में शाहरुख खान को पछाड़ दिया है, जिनकी नेटवर्थ 6,566 करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं, अगर शाहरुख के साथ सलमान खान (3,325 करोड़) और आमिर खान (1,876 करोड़) की नेटवर्थ भी जोड़ दी जाए, तो भी रॉनी स्क्रूवाला की नेटवर्थ इससे ज्यादा ही होगी। आपको बता दें कि तीनों खान की संयुक्त नेटवर्थ 11,784 करोड़ रुपये है।
सुपरस्टार्स के साथ-साथ रॉनी स्क्रूवाला ने संपत्ति के मामले में नामी-गिरामी निर्माताओं को भी पछाड़ दिया है। उन्होंने गुलशन कुमार (7674 करोड़) और आदित्य चोपड़ा (6821 करोड़) की नेटवर्थ को भी पीछे छोड़ दिया है।
रॉनी स्क्रूवाला कभी टूथब्रश बेचा करते थे
आपको बता दें कि रॉनी स्क्रूवाला ने अपने कारोबारी सफर की शुरुआत टूथब्रश बनाने वाली कंपनी से की थी। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई बेहतरीन फिल्में बनीं। इनमें 'स्वदेश', 'रंग दे बसंती', 'जोधा अकबर', 'फैशन' और 'डेल्ही बेली' जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा 'हिप हिप हुर्रे', 'शका लाका बूम बूम', 'खिचड़ी' और 'शरारत' जैसे टीवी शो भी रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बने।
Comments