Saturday 19 Apr 2025 21:32 PM

Breaking News:

सस्पेंड हुए एसडीओ! SDO ऑफिस में आतंकी ओसामा की फोटो:अफसर ने कहा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.....किसी को भी आदर्श मान सकता हूं!फर्रुखाबाद!

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बिजली विभाग के एक SDO रवींद्र प्रकाश ने ऑफिस में ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाई है। फोटो के नीचे लिखा है, 'श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता'। ओसामा की फोटो के बगल में SDO और उनके 2 कर्मचारियों की फोटो लगी है। SDO को अपनी करनी का कोई पछतावा नहीं,

 विभागीय अधिकारियों से जानकारी में पता चला है कि एसडीओ महोदय सस्पेंड किए जा चुके हैं

SDO का मानसिक संतुलन बिगड़ गया-SE
वहीं सुपरिटेंडेंट इंजीनियर श्रीश कुमार श्रीवास्तव  ने बताया SDO का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। हमने और मुख्य अभियंता कानपुर राकेश वर्मा ने उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया है। इससे पहले SDO रवींद्र प्रकाश गौतम, MD समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ पत्र लिख चुके हैं, SP अशोक कुमार मीणा से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया मामले की जानकारी मिल चुकी है। बिजली विभाग की तरफ से SDO के खिलाफ अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *