घर में घुसकर पिता-पुत्री को पीटा जमीन विवाद में : अखिल भारतीय खटीक समाज के जिलाध्यक्ष हैं पिता, एक आरोपित गिरफ्तार....PRAYAGRAJ
प्रयागराज में एक पिता-पुत्री की घर में घुसकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला शिवकुटी थाने के नया पुरवा का है. दरअसल, भूमि विवाद को लेकर पुलिस अधिकारी से शिकायत करने के बाद अखिल भारतीय खटीक समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सोनकर और उनकी बेटी को घर के अंदर कुछ लोगों ने पीटा और घायल कर दिया. पिता-पुत्री को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जमीन हड़पने की शिकायत पर आरोपी की पिटाई...
शिवकुटी थाना क्षेत्र के नया पुरवा निवासी जितेंद्र कुमार सोनकर का आरोप है कि परिवार के एक सदस्य की जमीन पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं. इसकी शिकायत एडीजी कार्यालय में की गई थी। इससे दूसरी तरफ के लोग इस बात को लेकर नाराज हो गए। ये लोग घर में घुसे और उन पर लोहे की रॉड, लाठियों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जितेंद्र की पत्नी रेणु सोनकर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं शिवकुटी एसएचओ मनीष त्रिपाठी ने बताया कि एक आरोपी मनीष सोनकर उर्फ शिबू पुत्र दीपचंद्र सोनकर को नया पूर्वा से गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments