Sunday 20 Apr 2025 3:57 AM

Breaking News:

गोरखपुर आरटीओ ऑफिस का हाल: आफिस छोड़ पार्टियां मना रहे अफसर!



गोरखपुर ,(आरएनएस)। गोरखपुर संभागीय परिवहन अधिकारियों की लापरवाही से गोरखपुर मंडल में ओवरलोड ट्रकें और डग्गामार वाहन बेरोक टोक धड़ल्ले से चल रहे हैं। परिवहन और डग्गामार वाहन माफिया चांदी काट रहे हैं। परिवहन विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाने में भी कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं इसी कारण आए दिन दुर्घटनाओं की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है इसके बावजूद परिवहन अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सो रहा है। विदित हो कि गोरखपुर में बिहार प्रदेश से कुशीनगर के रास्ते ओवरलोड मोरंग बालू के वाहन और डग्गामार वाहन  धड़ल्ले से चल रहे हैं। गुठनी बिहार से लार, देवरिया, गौरीबाजार चौरीचौरा के रास्ते ओवरलोड गाडियां मोरंग बालू लेकर गोरखपुर आ रही हैं। इसी तरह मिर्जापुर, फतेहपुर और प्रयागराज से लगातार ओवरलोड ट्रकें खनन सामग्री लेकर गोरखपुर समेत आसपास के जिलों में बेरोकटोक फर्राटा भर रहे हैं।  परिवहन अधिकारी सप्ताह में कभी- कभार अपना कोटा पूर्ति करने के लिए कुछ ट्रकों का चालान कर पीठ अपनी थपथपाते लेते हैं । बाकी दिन अपना कार्य और मौज मस्ती में बिताते हैं।
बताते चलें कि शासन द्वारा लगातार दिशा निर्देश जारी किया जाता है कि किसी भी जिले में ना तो डग्गामार वाहन और ना ओवरलोड वाहन संचालित हो लेकिन अधिकारियों के ऊपर इस आदेश का कोई असर नहीं होता । आज हमारे रिपोर्टर ने जब इसकी जानकारी लेने के लिए गोरखपुर संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में 3:00 बजे पहुंचा तो वहां पर देखा कि कोई अधिकारी अपने कार्यालय नहीं है। गोरखपुर के संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन का कार्यालय खाली रहा। इसी तरह संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन और आरआई का कार्यालय खाली रहा, इस कार्यालय में प्राइवेट बाबू कार्य करते मिले। नाम ना छापने की शर्त पर एक बाबू ने बताया की आज सारे अधिकारी नौका विहार पर पिकनिक मनाने गए हैं और इसी तरह आए दिन अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं बैठते हैं 12:00 बजे आते हैं और 2 से 2:30 बजे चले जाते हैं। ट्रक मालिक अजय शर्मा ने बताया कि मैं दो-तीन दिन से लगातार अपनी ट्रक का पेपर सही करने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं लेकिन कोई अधिकारी ना तो बैठ रहा है और ना कोई कार्य मेरा हो रहा है। इसी तरह कार्यालय में आए ट्रक मालिक विनोद दुबे ने बताया की मुझे एकमुश्त योजना के अंतर्गत टैक्स जमा करना है जिसके लिए मैं लगातार सोमवार से कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं अभी तक मेरा कार्य नहीं हुआ और ना ही कोई अधिकारी अपने आफिस में बैठ रहा है। बड़हलगंज से आए राजकुमार यादव ने बताया कि मुझे एक सप्ताह से लगातार आरसी लेने के लिए दौड़ाया जा रहा है। इस बाबत जब गोरखपुर के संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन और संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन को फोन किया तो उनका फोन नहीं उठा । मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र होने के बावजूद यहां के परिवहन अधिकारी लापरवाही की पराकाष्ठा को भी पार कर रहे हैं।
यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यहां के परिवहन अधिकारियों को ना तो शासन का डर है और ना यहां के प्रशासन का। अधिकारियों द्वारा मनमानी तरीके से अपने कार्य किए जा रहे हैं । गोरखपुर मंडल के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों द्वारा ओवरलोड वाहन और ना ही डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। जिसका नतीजा है कि अवैध रूप से संचालित हो रहे वाहनो पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
__________________________

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *