Sunday 20 Apr 2025 3:39 AM

Breaking News:

वैदिक मंगलाचरण से प्रारम्भ हुआ ज्योतिष मेला : नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज !


                           नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज में ज्योतिष मेले का भव्य आयोजन 

नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज के ज्योतिष, कर्मकाण्ड, वास्तुशास्त्र एवं संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित ज्योतिष, हस्तरेखा, कुण्डली तथा सामुद्रिक शास्त्र मेले में देश के कोने से आये हुए विद्वानों ने प्राचीन विद्या से ग्रामीणांचल के जनसामान्य  के साथ- साथ छात्र -छात्राओं को कुण्डली, हस्तरेखा, सामुद्रिक शास्त्र तथा तन्त्र मर्मज्ञ विद्वानों ने अपने ज्ञान से  लाभान्वित किया। 

कार्यक्रम के प्रारम्भ में ज्योतिष कर्मकाण्ड तथा वास्तुशास्त्र के छात्र राजन तिवारी, राहुल मिश्रा ,नितीश शुक्ल,शिवम् ने वैदिक मंगलाचरण किया तथा स्नातक प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रज्ञा त्रिपाठी ,पारुल, श्रेया तिवारी तथा नेहा ने सरस्वती वन्दना तथा  काजल पाण्डेय तथा रंगीता ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जिससे श्रोता गण मन्त्र मुग्ध होगे तथा  स्नातक पंचम सेमेस्टर की छात्रा काजल पाण्डेय तथा रंगीता ने   विश्वविद्यालय कुलगीत प्रस्तुत किया जिससे विद्वत्समाज भावविभोर  हुआ। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय माननीय कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार श्रीवास्तव ने ख्यातिलब्ध ज्योतिर्विद एवं तन्त्रज्ञ आचार्य के.के.मिश्र, आचार्य वृजेन्द्र मिश्र, आचार्य मुकेश अग्रवाल, आचार्य श्री ओम मिश्र, आचार्य अजय मिश्र, आचार्य स्वतन्त्र शुक्ल तथा आचार्य ज्योति मालवीय प्रभृति विद्वानों को सम्मानित किया तथा बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जनसामान्य में ज्योतिष तथा अन्य भारतीय परम्परा का ज्ञान होता है और छात्रों में ज्योतिष के प्रति आस्था में वृद्धि होती है।  इस अवसर पर संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य डॉ.प्रभात कुमार, डॉ.वीरेन्द्र कुमार मौर्य निदेशक जमुनीपुर परिसर डॉ.प्रबुद्ध मिश्र, अधिष्ठाता शि.शि.संकाय डॉ.के.के.तिवारी, डॉ.देवेन्द्र यादव, डॉ.श्रवण मिश्र,डॉ.आलोकमिश्र,डॉ.सब्यसाची, डॉ.ममता मिश्र, डॉ शिखा खरे, डॉ.पूजा तिवारी डॉ.आदिनाथ, डॉ.संजय भारती, डॉ,रमेश चन्द्र मिश्र, डॉ.श्रवण मिश्र, डॉ.पुष्पाञ्जलि पाल , डॉ.देवेन्द्र यादव , डॉ.राजीव वर्मा तथा सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *