अरुण कुमार पाठक ने टॉप किया सेना की अखिल भारतीय परीक्षा आर.टी.जे.सी.ओ में : नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज !
छात्र अरुण कुमार पाठक
भारतीय सेना के धर्म शिक्षक परीक्षा में 15 छात्रों का चयन हुआ , नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज के ज्योतिष, कर्मकाण्ड, वास्तुशास्त्र एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ देव नारायण पाठक ने बताया कि आर.टी.जे.सी.ओ.(सेना में धर्मगुरु पण्डित ) का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज से सत्र 2017-18 के छात्र अरुण कुमार पाठक ने इसअखिल भारतीय परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एक प्रश्न के उत्तर में डाॅक्टर पाठक ने बताया कि नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय से अध्ययन करनेवाले रविशंकर मिश्र, शिवेश,अमित कुमार तिवारी, शिव ओम शुक्ल, विन्ध्वासिनी दुवे,शैलेश कुमार मिश्र,वेद प्रकाश,प्राणेश नाथ तिवारी,अमृत लाल शुक्ल,महेश चन्द्र तिवारी आदि सहित कुल 15 छात्रों का उक्त परीक्षा में अन्तिम रूप से चयन हुआ है। ज्योतिष कर्मकाण्ड वास्तुशास्त्र एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ देव नारायण पाठक, कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार श्रीवास्तव,प्रति कुलपति प्रोफेसर सुरेश चन्द्र तिवारी, डॉ.रमेश चन्द्र मिश्र निदेशक जमुनीपुर परिसर आदि ने सभी छात्रों की हार्दिक बधाई दिया। डॉ. पाठक ने कर्मकाण्ड डिप्लोमा पाठ्यक्रम में आत्मनिर्भरता , स्वरोजगार तथा सरकारी सेवा में भर्ती के परिणाम को देखते हुए डिप्लोमा में प्रवेश की सीट वृद्धि का प्रस्ताव विश्वविद्यालय प्रशासन को भेजा है।
Comments