Saturday 19 Apr 2025 22:21 PM

Breaking News:

एलाइजा परीक्षण में पुष्टि के बाद भर्ती, बारिश में बढ़ने लगी डेंगू के मरीजों की संख्या ! प्रयागराज में दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि....

प्रयागराज में शनिवार को डेंगू के दो नए मरीज मिले हैं। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में किए गए एलाइजा टेस्ट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि डेंगू के मिले दो मरीजों में से एक मरीज फूलपुर के दुनियागंज का रहने वाला है, जिसकी उम्र 27 साल है और दूसरा मरीज शहर के उत्तरी मलका इलाके का रहने वाला है. जिले में जनवरी से अब तक डेंगू के कुल 9 मरीज मिले हैं।


पिछले साल डेंगू के 1299 मरीज मिले थे


जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह ने सभी अस्पतालों को अलर्ट किया।



जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि गत वर्ष 2021 में डेंगू के 1299 मरीज मिले थे। इस बार अभी बारिश शुरू हुई है, इसलिए अभी संख्या कम है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने कहा है कि 'निजी नर्सिंग होम में कितने प्लेटलेट्स की खपत हो रही है और उनमें कितने डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स दिए गए हैं, यह सारी जानकारी निजी संचालक के विभाग से रोजाना साझा की जाएगी. साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मो. 9044044040 एवं जिला मलेरिया अधिकारी 7007631725 पर डेंगू के मरीजों की जानकारी दी जा सकती है। डेंगू के प्रभावी नियंत्रण के लिए एक टीम का गठन किया गया है और संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *