Saturday 19 Apr 2025 22:17 PM

Breaking News:

महिला बैंक मैनेजर पर तेजाब से हमला ! स्कूटी से ऑफिस जा रही दो युवकों ने मुंह बांधकर फेंका तेजाब; बड़ी बहन पीसीएस अधिकारी...KAUSHAMBI

कौशांबी में एक महिला बैंक मैनेजर के चेहरे पर तेजाब फेंका गया। युवती बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर है। सोमवार की सुबह 29 वर्षीय युवती घर से बैंक जा रही थी। रास्ते में उसकी स्कूटी खराब हो गई। वह उसे ठीक कर रही थी। तभी बाइक सवार दो युवकों ने उस पर तेजाब फेंक दिया। जिसके बाद लड़की सड़क पर गिर गई।




राहगीरों ने बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर बच्ची को प्रयागराज के SRNअस्पताल में रेफर कर दिया गया। हालत नाजुक बनी हुई है। घटना चारवा कोतवाली के चिल्ला शाहबाजी गांव की है.घटना की सूचना मिलने पर पीड़िता की मां अस्पताल पहुंची.


बैंक जाते समय फेंका तेजाब


पीड़ित लड़की ने बताया, ''घटना बैंक जाते समय हुई. बैंक से एक किलोमीटर दूर था. तभी बाइक पर दो लड़के आए. सामने वाले ने हेलमेट पहना हुआ था. पीछे वाले ने मुंह ढका था. कुछ मुझ पर। पहले। तो सोचा कि वे छेड़छाड़ कर रहे हैं, लेकिन जब जलन शुरू हुई, तो पता चला कि तेजाब फेंका गया था। पास से गुजर रहे लोगों ने रुककर घटना के बारे में बताया। ऑटो से अस्पताल पहुंचे। बैंक से साथ काम करने वाले लोग भी पहुंचे फिर इलाज शुरू हुआ।"


पीड़िता ने कहा, ''जब युवकों ने उस पर तेजाब फेंका तो उसने हेलमेट पहन रखा था. उसने मास्क पहना हुआ था, मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था और हाथों में दस्ताने पहने हुए थे. इस वजह से उसके ऊपर तेजाब नहीं था. चेहरा, लेकिन हेलमेट के खुले शीशे की वजह से आंख में कुछ बूंदें गिर गई हैं। साथ ही तेजाब उनके सीने तक चला गया है, जिससे उन्हें गहरे घाव हो गए हैं।"


पुलिस ने बैंक के लोगों से मामले की जानकारी ली

पुलिस की 3 टीमें जांच कर रही हैं,घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले में एडिशनल एसपी समर बहादुर ने कहा, ''जल्द ही बदमाशों को ढूंढ कर हिरासत में ले लिया जाएगा.''


एसपी हेमराज मीणा ने कहा, ''पीड़िता के हाथ, छाती और चेहरे पर चोट के निशान हैं. पिता ने मामला दर्ज कर लिया है. खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है.'' घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।



"पापा ने सब्जी बेचकर पढ़ाया"  

पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन को पिछले कई दिनों से कर्ज नहीं चुकाने पर धमकियां मिल रही थीं. वही लोग दीदी पर हमला करते। हम प्रयागराज के रहने वाले हैं। नौकरी मिलने के बाद हम कौशांबी में रहने लगे। मेरे पिता ने हमें सब्जियां बेचकर पढ़ाया  है। मेरी बड़ी बहन पीसीएस ऑफिसर हैं। उसकी छोटी बहन बैंक में है। मैं और मेरी बहन अभी पढ़ रहे हैं।"

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *