Sunday 20 Apr 2025 14:00 PM

Breaking News:

पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में बैठक सम्पन्न! PRAYAGRAJ



पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा एवं जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में होली पर्व को सकुशल एवं सुव्यस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत शुक्रवार को संगम सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सभी उपजिलाधिकारियों, अपर नगर मजिस्टेªटों एवं सभी एसीपी को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले होलिका दहन स्थलों का भ्रमण कर ले तथा जहां पर भी कोई समस्या आ रही हो, उसका निस्तारण समय से करा ले। जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।


विद्युत, समुचित व्यवस्था बनाये रखने के दिए निर्देश


बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मार्गों पर जो भी तार जर्जर है, पोल तथा ट्रांसफार्मर खराब है, उन्हे तत्काल ठीक करा दिया जाये। इसके साथ ही साथ विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने अभिहित अधिकारी (फूड आफिसर) को निर्देशित किया है कि मिलावटी खाद्य पदार्थों पर विशेष निगरानी रखे,

मिलावटी खाद्य्य पदार्थों के विरूद्ध निरंतर जांच की कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

किसी भी दशा में मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री न होने पाये, मिलावटी खाद्य-पदार्थों की बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाईयों एवं चिकित्सकों की उपस्थिति की व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही साथ उन्होंने एम्बुलेंस की भी समुचित व्यवस्था बनाये रखने के दिए है।

अभियान चलाकर अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के दिए निर्देश


पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा ने अवैध, मिलावटी एवं कच्ची शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि कहीं से भी अवैध शराब की बिक्री की शिकायत न आने पाये। सभी थानाध्यक्षों को त्यौहार रजिस्टर का अनिवार्य रूप से अवलोकन करते हुए उसके अनुरूप कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं एसीपी को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि कोई भी नई परंपरा की शुरूआत न होने पाये। परम्परागत ढंग से ही होली के त्योहार को मनाया जाये। उन्होंने संवेदनशील स्थानों का विशेष रूप से भ्रमण किए जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त श्री आकाश कुलहरी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *