Friday 05 Sep 2025 11:58 AM

Breaking News:

पाक को दिए हथियार क्यों हो गए फुस्स? पीएल-15ई का जिक्र होते ही घबरा गए चीनी डिफेंस प्रवक्ता; डिप्लोमेसी पर लगे ज्ञान देने!


बीजिंग ,30 मई । ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइलों के जरिए हमला करने की कोशिश की थी। इस हमले में पाकिस्तान ने चीन से खरीदे गए आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया, जिनमें कई तकनीकी रूप से विफल साबित हुए। इनमें चीन की रडार-नियंत्रित 'बियॉन्ड विजुअल रेंजÓ मिसाइल क्करु-15श्व भी शामिल थी, जो टारगेट पर पहुंचने के बावजूद फट नहीं सकी। इसे लेकर जब चीन की सेना से सवाल पूछे गए, तो उनके पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं था। चीन की सेना को सवाल का जवाब नहीं सूझा तो वे डिप्लोमेसी का ज्ञान देने लगे।
भारतीय सेना ने इस नाकाम मिसाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि 9 मई को यह मिसाइल पंजाब के होशियारपुर में बरामद की गई थी। भारत पर हमले के लिए पाकिस्तान ने इसी मिसाइल का इस्तेमाल किया था।
चीन को यह बात हजम नहीं हो रही कि उसका दावा किया गया सुपर ब्रांड मिसाइल तकनीकी रूप से फेल हो गया।  जब चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीनियर कर्नल झांग जियाओगांग से इस विफलता पर सवाल पूछे गए, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा, आपने जिस मिसाइल का उल्लेख किया है, वह एक निर्यात किया जाने वाला हथियार है और इसे कई बार देश-विदेश में रक्षा प्रदर्शनियों में प्रदर्शित किया जा चुका है। चीन की ओर से इस विफलता को लेकर अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है।
गौरतलब है कि चीन क्करु-15श्व को अपनी सबसे आधुनिक मिसाइलों में गिनता है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को 20 दिन बीत चुके हैं, लेकिन चीन इस तकनीकी विफलता पर चुप्पी साधे हुए है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *