स्टाफ की कमी से जूझ रहा जिला महिला चिकित्सालय प्रयागराज का टीकाकरण केंद्र :PRAYAGRAJ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 July, 2023 05:55
- 357
प्रयागराज। जहाँ स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए सरकार काफी सजग है वहीं स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की कमी से जनता को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है स्टाफ की कमी से जनता को सुविधाओं को प्राप्त करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा, बताते चलें की जिला महिला चिकित्सालय का टीकाकरण केंद्र इन दिनों स्टाफ की कमी से काफी जूझ रहा क्योकि यहाँ स्टाफ की आवश्यकता कम से कम 4 की है और मौके पर मात्र दो ही स्टाफ उसमे से भी एक स्टाफ अगले साल रिटायर होने वाली है कुल मिलकर यही दोनों पूरे टीकाकरण का काम सम्भाल रहीं है, यही हाल शहर में काल्विन हॉस्पिटल हो बेली हो मेडिकल कॉलेज हो हर जगह स्टाफ कम होने की शिकायत शासन को दी जा चुकी है। इस संदर्भ में शासन नियुक्ति जल्दी ही करने वाला है , लेकिन कब तक ? यह कोई नहीं जानता !
Comments