बनेगा पहला स्लीपिंग पॉड उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जंक्शन पर !
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 July, 2023 05:53
- 234
ऐसा स्लीपिंग पॉड बनाने की तैयारी चल रही है....
उत्तर प्रदेश का पहला स्लीपिंग पॉड प्रयागराज जंक्शन पर बनने जा रहा है। जहां कम और तय शुल्क चुकाकर यात्री यहां आराम कर सकेंगे। यह व्यवस्था महाकुंभ-2025 को देखते हुए की जा रही है. जंक्शन के सिविल लाइंस साइड में स्लीपिंग पॉड बनाया जाएगा। दूर-दराज से यात्रा करके आप प्रयागराज जंक्शन पर आराम कर सकेंगे। खास बात यह है कि इसके लिए यात्रियों को कहीं होटल या लॉज बुक कराने से छुटकारा मिल जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस सुविधा से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
लॉकर, इंटरनेट, बाथरूम की भी सुविधा होगी
सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यह स्लीपिंग पॉड बिल्कुल हाईटेक होगा. इसमें ठहरने वाले यात्रियों को इंटरनेट की सुविधा के साथ-साथ लॉकर, बाथरूम आदि सुविधाएं भी मिलेंगी। यहां सिंगल के साथ डबल पॉड भी मिलेंगे। दरअसल, यह एक बेहद छोटा कैप्सूल आकार का कमरा है। रिटायरिंग रूम की तुलना में इसकी लागत बहुत कम है लेकिन सुविधाएं अधिक हैं। देश में पहली बार यह स्लीपिंग पॉड मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर खोला गया। प्रयागराज जंक्शन के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। टेंडर के बाद तय होगा कि इसकी फीस क्या होगी.
स्टेशन के वेटिंग रूम में शुल्क देना होगा
रेलवे स्टेशनों पर अब यात्रियों को वेटिंग रूम में बैठने के लिए भी शुल्क देना होगा। दरअसल, ज्यादातर वेटिंग रूम को खूबसूरत बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसका काम प्राइवेट एजेंसियों के जरिए कराया जाएगा. ये एजेंसियां यात्रियों को सुविधाएं भी देंगी, बदले में शुल्क भी लेंगी. -प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर वेटिंग रूम की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके बाद छिवकी, प्रयागराज संगम, प्रयाग स्टेशन, सूबेदारगंज और प्रयागराज के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी ये बदलाव होने जा रहे हैं.
Comments