Monday 01 Dec 2025 12:43 PM

Breaking News:

शराब कांड में छापा मरने गई पुलिस पर धंधाबाजो ने किया हमला!

शराब कांड में छापा मरने गई पुलिस पर धंधाबाजो ने किया हमला!

बगहा में शराब छापेमारी अभियान में रामनगर थाना क्षेत्र के धंगड़ टोली में मंगलवार की सुबह पहुंची उत्पाद विभाग एवं पुलिस टीम पर शराब के धंधेबाजों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें स्थानीय थाने के एक एएसआइ समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। थाने की गाड़ी को भी धंधेबाजों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जख्मी एएसआइ सुरेंद्र कुमार अरुण, राजकुमार सिंह, सिपाही राजा राम पंडित व उत्पाद विभाग के जवान तरुण कुमार का पीएचसी में इलाज चल रहा है।


शराब धंधेबाज तीन महिला व एक पुरुष गिरफ्तार

 मामले में तीन महिला धंधेबाज और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। दो दिन पहले भी इस टोले में छापेमारी में पुलिस को 10 लीटर चुलाई शराब मिली थी। वहीं करीब चार सौ लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया था।

छपरा में जहरीली शराब से त्रासदी

छपरा जिले में जहरीली शराब के सेवन के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 74 लोग इसमें अपनी जान गंवा चुके हैं। छपरा के साथ-साथ बेगूसराय, सागर, सीवाण में भी मौतें हुई हैं। ऐसे में प्रदेश में शराबबंदी को सख्‍ती से लागू करने और अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने के लिए ही उत्पाद विभाग एवं पुलिस की टीम ने मिलकर छापेमारी की थी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *