करेली में पत्थरबाजी शुरू, पुलिस का नियंत्रण...... प्रयागराज समेत प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू ! अतीक-अशरफ की हत्या:माफिया को कनपटी पर सटाकर मारी गोली, मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाते वक्त हमला!
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 April, 2023 07:22
- 646
गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात प्रयागराज में काल्विन हॉस्पिटल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस दोनों का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी। इसी दौरान जब वे मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। तभी तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे। सीएम ने आपातकालीन बैठक बुलाई है।
अतीक की कनपटी पर पिस्टल सटाकर पहली गोली मारी। उसके बाद अशरफ की छाती में गोली लगी। दोनों मौके पर गिर पड़े। बताया जा रहा है कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। दोनों भाइयों के हाथ में हथकड़ी बंधी थी। इसलिए दोनों अगल-बगल ही गिर पड़े। फायरिंग शुरू होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
अतीक और अशरफ पर करीब 10 राउंड फायरिंग की गई। पुलिस ने मौके से तीन पिस्टल बरामद कर ली है। तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
4 दिन की पुलिस रिमांड पर थे अतीक और अशरफ
अतीक अहमद और अशरफ को यूपी ATS और प्रयागराज पुलिस ने 4 दिन की रिमांड पर लिया था। दोनों भाइयों से 23 घंटे पूछताछ की जा चुकी थी। दोनों से करीब 200 सवाल पूछे गए। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान अतीक ने कबूला था कि वह पाकिस्तान से हथियार की सप्लाई लेता रहा है। अहमदाबाद जेल से उसने ISI एजेंट को फोन किया था। यही नहीं, अतीक ने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश का भी जुर्म कबूल किया है। अशरफ ने पुलिस को बताया कि किसी चैनल से हथियार पंजाब के एक फॉर्म हाउस तक पहुंच जाते थे।
बताया जा रहा है कि ISI एजेंट और पाकिस्तान से कनेक्शन कबूल करने के बाद पुलिस और एटीएस दोनों भाइयों को हथियारों की बरामदी के लिए लेकर जा रही थी। पुलिस दोनों का मेडिकल कराने जा रही थी। जैसे ही वह अस्पताल के पास पहुंचे, तीन हमलावरों पर उनपर हमला कर दिया।
कल रात बिगड़ गई थी अतीक की तबीयत
इससे पहले, शुक्रवार रात अतीक अहमद और अशरफ को लेकर प्रयागराज की पुलिस कौशांबी पहुंची थी। उसे संदीपन घाट थाना क्षेत्र स्थित महंगाई कस्बा लाया गया था। अतीक से उसकी बेनामी संपत्ति कहां-कहां और किस-किस के जरिए संचालित होती है। इस बारे में पता लगाने की कोशिश की गई।
अधिकारी अभी उससे पूछताछ कर ही रहे थे कि अतीक की तबीयत बिगड़ गई। उसने सीने में दर्द और घबराहट होने की बात कही। जिसके बाद पुलिस उसे वापस लेकर प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने उसका 15 मिनट तक चेक-अप किया। उसके बाद पुलिस उसे लेकर अस्पताल से बाहर आ गई। इसी बीच असद के एनकाउंटर पर अशरफ ने कहा था, अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने ले लिया।
दो दिन पहले हुआ बेटे का एनकाउंटर
इससे पहले गुरुवार 13 अप्रैल को अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर झांसी में कर दिया गया था। उसके साथ उसके दोस्त गुलाम को भी एसटीएफ ने मार गिराया था। दोनों उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड थे। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं। एनकाउंटर झांसी में पारीछा डैम के पास STF ने किया।
प्रशांत कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया- इनपुट थे कि रास्ते में काफिले पर हमला करके अतीक को छुड़ाने की प्लानिंग की जा रही है। इसे देखते हुए स्पेशल फोर्सेस लगाई गई थीं। STF की कार्रवाई के दौरान अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी चल रही थी। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर वो रोने लगा। गला सूखा तो पानी मांगा और सिर पकड़कर बैठ गया।
24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद से ही असद और गुलाम मोहम्मद फरार थे। STF 48 दिन से लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर मार गिराया। एनकाउंटर को डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल ने लीड किया।
STF के DIG अनंत देव तिवारी ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य शूटर असद और गुलाम ने पुलिस टीम को देखते ही बाइक से भागने की कोशिश की। STF टीम के पीछा करने पर विदेशी अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उनकी बाइक गिर गई। जिस पर दोनों ने भागते हुए पुलिस को निशाना बनाया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। करीब 30 मिनट चली इस मुठभेड़ में 49 राउंड फायरिंग हुई।
अखिलेश बोले- यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद
घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ''उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या?पुलिस की इस लापरवाही से जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे है।
Comments