दिनभर प्रचार रात में तंत्र मंत्र का सहारा, विकास करने के लिए खा रहे कसमें भी ! PRATAPGARH
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 April, 2023 06:35
- 360
प्रतापगढ़ ।जिले में एक नगर पलिका व 18 नगर पंचायत है। नगर निकाय का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए दिन रात एक कर दिए हैं। तेज धूप में प्रत्याशी मतदाताओं के घरों पर पहुंचकर उनके बीच पारिवारिक रिस्तों को बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जीतने पर विकास की गंगा बहाने की कसमें खा रहे हैं। प्रत्याशियों के घरों पर जीत के लिए पूजा पाठ हवन व तंत्र मंत्र का सहारा ले रहे हैं।
समर्थकों ने अपने उम्मीदवारों को अभी से जिता दिया है। उम्मीदवार के ऑख कान समर्थकों की बातों पर यकीन कर मन ही मन खुश हो रहे हैं। नगर पंचायतों में देखा जा रहा है कि जुगाड़ के दम पर जिन्होंने पार्टियों से टिकट हासिल कर चुनाव मैदान में कूदे हैं वह अपनी जीत पर अधिक भरोसा कर रहे हैं। जबकि पार्टियों से बगावत कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी जी तोड़ मेहनत कर रहे है। उनका मानना है कि जोे प्रत्याशी पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं क्षेत्र में उनका जनाधार नहीं है। ऐसे लोग टिकट बांटने वालों के इर्दगिर्द साल भर परिक्रमा किए हैं। नेताओं से उनके जरूर रिस्ते अच्छे हैं पर जनता के बीच उन्हें कम ही लोग जानते हैं। निर्दल भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। जीत के लिए उम्मीदवार पूजा पाठ के अलावा तंत्र मंत्र का भी सहारा ले रहे हैं। अभी तक जिनके यहॉ कम ही पूजा पाठ होता था उनके घर व घरों के लोग अब खूब पूजा पाठ शुरू किए हैं। अधिकतर प्रत्याशी अपने धर्माचार्य गुरूओं की शरण में आशिर्वाद के लिए नत मस्तक है। गुरूओं से जीत का आशिर्वाद लिए उम्मीदवार क्षेत्रों में डटे हैं। रात में तंत्र तंत्र से चुनाव जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। जीत पर विकास कितना करेंगे यह तो वक्त बताएगा।
Comments