फिल्मों की तर्ज पर 24 घंटे के भीतर अपराधी को किया गिरफ्तार,थाना नैनी के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने ! PRAYAGRAJ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 January, 2023 14:06
- 506
आजकल उत्तर प्रदेश का वह चेहरा देखने में आ रहा जो लोग सिर्फ फिल्मों में देखते है ,जी हाँ सही कहा ! यह हकीकत कर दिखाया थाना नैनी पुलिस के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने !
प्रयागराज थाना नैनी एक लड़की शिवानी(काल्पनिक नाम) का अपहरण कर लिया गया, मुकदमा 7 /2023 दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर बृजेश सिंह की टीम ने अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया ! टीम द्वारा अपहरण के मुकदमे में ऋषिकांत पुत्र राम आसरे शाह जी का पूरा थाना नैनी वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया और पीडिता/अपहृता को सकुशल बरामद भी किया ,टीम में उपनिरीक्षक जन्मेजय कुमार,कांस्टेबल अनिरुद्ध साहनी, और महिला कांस्टेबल रंजना चोधरी भी रही !
Comments