Friday 18 Jul 2025 8:42 AM

Breaking News:

प्रयागराज में धांधली कर सरकार को लगा रहे है चूना, विकास खंड श्रृंगवेरपुर की ग्राम पंचायत फूलपुर उर्फ जगापुर में मनरेगा में फर्जी फोटो खींच हो रहा श्रमिकों का भुगतान!

धांधली कर सरकार  को लगा रहे है चूना, विकास खंड श्रृंगवेरपुर की ग्राम पंचायत फूलपुर उर्फ जगापुर में मनरेगा में फर्जी फोटो खींच हो रहा श्रमिकों का भुगतान!


प्रयागराज।धांधली रोकने के लिए शासन द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था लागू होने के बाद भी ग्राम पंचायत फूलपुर उर्फ जगापुर के प्रधान उदय यादव द्वारा मनरेगा में श्रमिक द्वारा कार्य न कराकर बल्कि एक फोटो को लगातार एक- एक सप्ताह तक  लगाकर कसेरू तालाब की खुदाई पर मस्टर रोल संख्या 1151,1152 आदि में घोटाला किया जा रहा है जिन महिला श्रमिकों के नाम पर धनराशि निकली जा रही है उनके यहाँ पहले से  ही पक्के आलीशान मकान चार पहिया वाहन उपजाऊ कृषि जमीने भी है लगातार चल रही मनमानी के कारण गांव के कुछ जरूरतमंद मजदूरों को रोजी  रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है और यहाँ  सरकार के धन का दुरुपयोग किया जा रहा है  बताय जा रहा कि शासन का किसी प्रकार का इन्हे डर नहीं,  ऐसा काफी समय से हो रहा है अगर  ऐसी ग्राम पंचायत में तत्काल कार्यवाही नहीं हुई तो  न जाने कितने लोग सरकार की इस सुविधा से वंचित होआ जायेंगे अब कार्यवाही प्रारंभ हो जानी चाहिए क्योंकि ऐसे लोगों को शासन का कोई खौफ नहीं है वह मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *