लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल की हृदयविदारक घटना !
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 31 December, 2023 02:59
- 587
लखनऊ ! शहर के प्रसिद्ध मेदांता हॉस्पिटल की एक घटना इन दिनों जोरो पर वायरल हो रही है जिसमे एक आदमी मेदांता हॉस्पिटल के स्टाफ को चिल्लाते हुए बोल रहा है कि साढ़ेसात लाख रुपए जमा किया जा चुका है एक लाख हम नहीं दे पाएंगे वो कहाँ से दे पायेगा? किसान का बेटा है वो कहाँ से लाएगा? वास्तव में बड़ा ही हृदयविदारक घटना है इतना अंदाजा लगाया जा सकता है की तीन दिन तक डेड बॉडी को वेंटिलेटर पर रखकर हॉस्पिटल मैनेजमेंट पर पैसा बनाने का आरोप लगाया गया है अब कितना सच है ? ये बात तो जाँच का विषय है ,इसपर जाँच में जो सही होगा उसी हिसाब से कार्यवाही हो सकती है , लेकिन अगर आरोपी सच में गुनहगार है तो बड़ी तकलीफ देने वाली घटना है देखकर लगता है अब मानवता बची नहीं पैसा बनाने वाले हॉस्पिटलों में ,अब देखते है शासन क्या कार्यवाही करता है ?
Comments