पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की प्रयागराज पुलिस कमिश्नर से मुलाकात: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कर्मियों पर FIR दर्ज करने की मांग!
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 July, 2023 05:20
- 321
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बुधवार को प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा से मुलाकात की। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर और विश्वविद्यालय कर्मियों के खिलाफ एफआईआर की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा से छात्र आशुतोष दुबे के मामले में एफआईआर दर्ज करने और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों के खिलाफ किए जा रहे मुकदमों की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराने की भी मांग की.
इससे पहले अमिताभ ठाकुर ने कर्नलगंज थाने जाकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले उनके खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर की निष्पक्ष जांच की मांग की थी. कहा कि वह इस मामले में अपने साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे. अमिताभ ठाकुर ने यूनिवर्सिटी के सामने पार्क में छात्रों से मुलाकात की. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किये जा रहे मुकदमों का कानूनी तरीके से विरोध करने तथा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किये जा रहे अवैध कार्यों पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि आजाद अधिकार सेना इस काम में छात्रों की पूरी मदद करेगी. इस दौरान आजाद अधिकार सेना के श्याम कृष्ण द्विवेदी, विनोद कुमार पांडे, पंकज पांडे समेत तमाम छात्र नेता मौजूद रहे।
Comments