प्रख्यात समाजसेवी नीरज टंडन बने पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 76 से !
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 April, 2023 05:47
- 384
प्रयागराज। निकाय चुनाव इस समय सर पर है सभी प्रत्याशी जोश मे हैं जनता की सेवा के लिए , लेकिन वास्तव में जिन प्रत्याशियों ने पूर्व में अपनी सेवा जनता को समर्पित किया है , जनता भी उन्हें ही पहचान कर वोट देगी। इस समय जीतने वालों की होड़ सी है लेकिन जिन्होंने सचमुच जनता के लिए काम किया है वह अपनी जीत के लये आश्वश्त है, प्रख्यात समाजसेवी नीरज टंडन भी इस बार उतरे है मैदान में चुनाव चिन्ह उगते सूरज के साथ , हालाँकि वार्ड नंबर 76 की जनता उनकी काम को देख चुकी है , और उनकी तारीफ भी कर चुकी है फिर भी इस बार कई प्रत्याशियों के खड़े होने से कांटे की टक्कर हो सकती है , पर नीरज टंडन अपने वादे के पक्के है जनता के साथ रात -दिन लगे रहते है ऐसे में वह बिलकुल निश्चिन्त है, पूछने पर बताया कि वह पहले भी काम करते थे और आगे भी करते रहेंगे।
Comments