छोटे बच्चों का न्यू थीम रेस्टोरेंट प्रयागराज का डलसेट म्यूजियम !
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 January, 2023 04:47
- 1159
अभी उत्तर प्रदेश में ठण्ड बहुत जयादा है , यह सभी जानते है और अगर इस समय छोटे बच्चे जिद करें की बाहर खेलने जाना है तो बेशक माँ- बाप मना कर देंगे लेकिन यदि उनके मम्मी पापा को पता है की इस मौसम में ही नहीं बल्कि साल के बारहों महीने बच्चें के खेलने के लिए कोई सेफ जगह हो तो वह है डलसेट म्यूजियम !
आजकल की भागती दुनिया में किसीके पास समय नहीं ,माँ-बाप जिनके बच्चे अभी छोटे है जिन्हे पार्क मे खेलने अपने बच्चों को भेजना पड़ता है लेकिन पार्क में बच्चों की सुरक्षा नहीं क्योकि वहां उन्हें चोट लग जाती है या फिर उन्हें कोई देखने वाला नहीं,और ,माँ-बाप चाहते है की बच्चों का इन्जॉयमेंट भी अच्छे से हो तो निश्चित रूप से आपको प्रयागराज का न्यू थीम रेस्टोरेंट कहे जाने वाले डलसेट म्यूजियम पर जाना ही चाहिए !
जहाँ पर छोटे और बड़े सभी बच्चों के लिए खेलने के लिए बहुत सारे इंडोर गेम है छोटे बच्चों के लिए , झूले लगे हुए हैं 1 साल से 13 तक के बच्चों की भीड़ देखी जा सकती है रोज !
यहाँ यंगस्टर भी अपनी पार्टी सेलिब्रेड करते देखे जा सकते है ! क्योकि यहाँ उनके लिए भरपूर व्यवस्था है जैसे गेम ,म्यूजिक,सेल्फी पॉइंट जिनके लिए वो यहाँ आये बिना नहीं रह पाते !
आइये बताते है कहाँ है यह डलसेट म्यूजियम !
यह प्रयागराज में धोबी घाट पेट्रोल पंप के बहुत पास जब आप लोक सेवा आयोग के तरफ बढ़ते हैए तो लेफ्ट में सर्विस लेन पर ही एकदम अलग से दिख जायेगा डलसेट म्यूजियम ! आइये मिलते है डलसेट म्यूजियम की ओनर मिस एकता एंड नेहा जायसवाल ,जिनके यनिक कांसेप्ट ने प्रयागराज को दिया डलसेट म्यूजियम !
Comments