Friday 16 Jan 2026 16:33 PM

Breaking News:

पता नहीं कितने हिंदी दिवस देख चुका है यह बोर्ड : राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितम्बर पर विशेष !

 प्रयागराज. जिले का अस्पताल मोतीलाल नेहरू चिकित्सालय यहाँ काल्विन के नाम  से ही यहाँ  आम जनता के बीच में जाना जाता है , यहाँ एक  से बढ़कर एक लोग आते  है ,इलाज करने  और  जिनको हॉस्पिटल से किसी प्रकार की दिक्कत हुई तो वो सभी चिकित्सा अधीक्षक के पास जरूर जाते है , आप सभी को जानकर बहुत ज्यादा  आश्चर्य होगा की  यहाँ चिकित्सा अधीक्षक के कमरे के बाहर  ही हिंदी भाषा में यह बोर्ड लगा लगा आप सभी पढ़े और देखें कहाँ गलती हो रही ? वर्षों से काम कर रहे  ड्राइवर  ने  बताया  कि  न जाने कितने हिंदी दिवस ये बोर्ड देख चुका है !


यहाँ देख सकते है कि  शासक का कर्तव्य शीर्षक के अंतर्गत सबसे नीचे सुभाषितानि अशुद्ध लिखा  है



जहाँ हम सभी  14  सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाते  है वहां ऐसी दुर्दशा वह भी सरकारी अस्पताल में ! बड़ी ही तकलीफ का विषय है की किसी  अधिकारी की निगाह में क्यों नहीं पडी ?

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *